उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में पटाखा फोड़ने से रोकने पर एक दिव्यांग युवक को पति-पत्नी ने लाठी-डंडों से पिटा युवक की हालत गंभीर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह घटना पेसारी गांव में हुई। गांव निवासी बीपी सिंह उर्फ विश्वनाथ प्रताप सिंह बताया कि पड़ोसी का बेटा घर के बाहर बंधी गाय के पास पटाखा फोड़ रहा था। विश्वनाथ प्रताप सिंह ने उसे ऐसा करने से मना किया। पर पड़ोसी दंपती ने विश्वनाथ प्रताप सिंह से गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी



