उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को मियागंज सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पहचान की, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बकिया निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र घूरू प्रसाद के रूप में हुई है। राहुल रविवार तड़के करीब तीन बजे अपने भाई नीरज के साथ साइकिल से ससुराल में झगड़े की जानकारी पर आसीवन थाना क्षेत्र के गांव कनीगांव जा रहा था। इसी दौरान उसकी साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल राहुल को मियागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर उमर फारूक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन न होने के कारण उसकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी। पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके करीब दो घंटे बाद युवक की पहचान हो पाई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी



