Lucknow: भीषण गर्मी के चलते बिजली विभाग सतर्क नूरबाड़ी पॉवर हाउस के अधिकारी कर्मचारी एक्शन मूड में लगातार बिजली के बढ़ते लोड को मद्देनजर नूरबाड़ी पावर हाउस sdo अखिलेश यादव j,e राजेश कुमार ने मय स्टाफ के क्षेत्र में किया भ्रमण
भीषण गर्मी के चलते कई जगहों पर बिजली संकट छाया रहता है बिजली संकट को दृष्टिगत रखते हुए नूरबाड़ी पावर हाउस के जिम्मेदारों ने कसी कमर
उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्राप्त हो जिसको लेकर पूरे क्षेत्र के ट्रांसफार्मर के लोड भी चेक किए गये बिजली के तारों व बिजली के पोलो के किए गए निरीक्षण उपभोक्ताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए किया गया निरीक्षण रुस्तम नगर, वजीरबाग फाजिल ,नगर पुराना चबूतरा, दरगाह रोड क्षेत्रों में की गई फूट पेट्रोलिंग ।